आयुष Visa Category हुई लॉन्च (August 5, 2023)

1033

TraveTv.News के इस कड़ी में निम्न्लिखित मुख्य ख़बरे हैं

  • Oman Air 1 अक्टूबर से शुरू करेगा नए रूट
  • भारत में अपना इलाज कराने के इच्छुक विदेशी नागरिको के लिए सरकार ने आयुष वीज़ा केटेगरी लांच की है। मेडिकल वैल्यू travel को बढ़ावा देने के लिए गृह मंत्रालय ने ये वीज़ा केटेगरी लॉन्च की है।
  • High-end travelers को बेहतर experience देने के लिए एयर इंडिया ने अपने 5-year ट्रांसफॉर्मेशन प्लान के तहत domestically और internationaly अपने लाउन्ज नेटवर्क का विस्तार किया है।
  • अपने operations के एक साल के पूरा होने पर अकासा एयर ने aniversary सेल की घोषणा की है। इस सेल के अंतर्गत Akasa Air कई नए ऑफर्स दे रही है
  • बेलारूसियन एयरलाइन, बेलाविया 11 अगस्त से मिन्स्क –delhi- मिन्स्क रूट डायरेक्ट फ्लाइट लॉन्च करने जा रही है।
  • जम्मू और कश्मीर में साल २०२३ में 1.27 करोड़ पर्यटक छुटियाँ मनाने पहुंचे। एक अनुमान के मुताबिक ये आंकड़ा 2022 के रिकॉर्ड स्तर को जल्द ही पार कर लेगा।
  • सरोवर होटल देश में Golden Tulip brand का विस्तार कर रहा है
  • Espire Hospitality Group 11 अगस्त को देहरादून में अपनी नई प्रॉपर्टी Country Inn Premier लांच करने जा रहा है
  • IHG भारत में तीसरा Voco brand प्रॉपर्टी लॉन्च करने जा रही है। The Voco Goa Arpora नाम की ये प्रोपटी जनवरी 2025 मैं बनकर तैयार हो जाएगी

We Interviewed:

  • Sunil VA, Regional Vice President ISC & FE, Oman Air
  • AJAY BAKAYA, Managing Director, Sarovar Hotels and Resorts