इंडिया को हाई वैल्यू डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने की ज़रुरत : G20 शेरपा (May 13, 2023)

1019

TraveTv.News के इस कड़ी में निम्न्लिखित मुख्य ख़बरे हैं

  • G20 शेरपा अमिताभ कान्त ने भारत को हाई वैल्यू डेस्टिनेशन के रूप में प्रमोट करने पर ज़ोर दिया।
  • travel प्लानिंग को इजी बनाने के लिए MakeMyTrip ने Microsoft के साथ मिलकर भारतीय भाषाओं में वॉयस असिस्टेड बुकिंग शुरू की है। फिलहाल नए सिस्टम का बीटा version लांच किया गया है जो फ्लाइट और हॉलिडे पैकेजस से जुडी जानकारी hindi और इंग्लिश भाषा में देगा।
  • पर्यटकों की सहायता करने के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार एक नई हेल्प लाइन सेवा शुरु करने की योजना बना रही है।
  • उत्तर भारत के प्रमुख धार्मिक पर्यटन स्थलों के लिए IRCTC एक शानदार पैकेज लेकर आया है। 8 रातों और 9 दिनों के इस पैकेज में माता वैष्णो देवी के दर्शनों के साथ साथ हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा, वृंदावन की यात्रा भी शामिल है
  • पंजाब के लुधियाना से 40 किलोमीटर दूर हलवारा इंटरनेशनल एअरपोर्ट जुलाई महीने तक बनकर तैयार हो जायेगा। इस एअरपोर्ट पर सभी मॉडर्न सुविधाएँ होंगी साथ ही यहाँ बडे planes भी ऑपरेट हो सकेंगे
  • एयर इंडिया जल्द ही दिल्ली और एम्स्टर्डम के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू करने जा रहा है। 11 जून से शुरू होने वाली ये फ्लाइट सप्ताह में चार दिन चलेगी
  • म्यांमार एयरवेज इंटरनेशनल ने चेन्नई और यांगून के बीच सीधी नॉन-स्टॉप कनेक्टिविटी शुरू की
  • सूबा ग्रुप ऑफ़ होटल्स ने साउथ इंडिया में अपने brand का विस्तार करते हुए टेक सिटी बेंगलुरू में नई प्रॉपर्टी क्लिक होटल आयरा खोली है।
  • नोवोटेल ने जोधपुर में अपनी 23वीं प्रॉपर्टी नोवोटेल जोधपुर आईटीआई सर्किल पर्यटकों के लिए खोली
  • Oyo ने चार धाम यात्रा के लिए अभी मौजूद properties की संख्या दोगुनी करने की घोषणा की। ये नई properties यात्रा मार्ग के प्रमुख स्थानों में होंगी
  • भारत, श्रीलंका के लिए एक बार फिर टॉप सोर्स मार्किट बना

साक्षात्कार:

  • अमिताभ कांत, जी-20 शेरपा, भारत सरकार
  • हरिन फर्नांडो, पर्यटन और भूमि मंत्री, श्रीलंका सरकार