देश में वेडिंग डेस्टिनेशन की अपार संभावनाए : प्रधानमंत्री (March 18, 2023)

898

TraveTv.News के इस कड़ी में निम्न्लिखित मुख्य ख़बरे हैं

  • प्रधानमंत्री देश में डेस्टिनेशन वेडिंग की अपार संभावनाएं देखते हैं
  • नेपाल ने 1 अप्रैल से विदेशी ट्रेकर्स के लिए सोलो ट्रेकिंग पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है, ट्रेकर्स की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के मकसद से लिए गए इस फैसले के अंतर्गत अब ट्रेकिंग पथ पर एक गाइड को ले जाना अनिवार्य होगा।
  • IRCTC ने आकर्षित 6-दिवसीय कश्मीर टूर पैकेज की शुरुआत की , जिसमें भोजन, आवास और हवाई किराए सहित सभी यात्रा लागतों को शामिल किया गया है।
  • भारतियों के बीच काफी लोकप्रिय डेस्टिनेशन में से एक बाली में जल्द ही विदेशी पर्यटकों के लिए रेंटल बाइक की सुविधा को समाप्त कर दिया जायेगा। रोड सेफ्टी नियमों की अनदेखी की बढती घटनाओं के मद्देनज़र स्थानीय सरकार इस फैसले पर विचार कर रही है। हालांकि कार रेंटल से संबंधित नियमों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है
  • नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम की समीक्षा करने उत्तराखंड के धराली गाँव पहुंचे
  • ज़ूपर रिसॉर्ट्स ने पंचगनी में अपनी 41 कमरों वाली नई प्रॉपर्टी द क्लिफ के दरवाजे पर्यटकों के लिए खोल दिए हैं
  • भारत के लोकप्रिय अग्रणी लक्ज़री हॉस्पिटैलिटी ब्रांड सीजीएच अर्थ ने केरल में अपनी लोकप्रिय संपत्तियों पर इलेक्ट्रिक बाइक की सुविधा की शुरुआत की है
  • महाराष्ट्र एयरपोर्ट्स डेवलपमेंट कंपनी (एमएडीसी) ने 527 करोड़ रुपये की लागत से शिरडी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक नया इंटीग्रेटेड पैसेंजर टर्मिनल भवन स्थापित करने की योजना बनाई।
  • एक्कोर होटल्स अपने सभी ब्रांड्स का कर रहा है भारत में विस्तार

साक्षात्कार:

  • नरेंद्र मोदी, प्रधान मंत्री, भारत
  • ज्योतिरादित्य एम सिंधिया, नागर उड्डयन मंत्री, भारत सरकार
  • प्रतिमा बधवार, वाणिज्य प्रमुख (भारत और दक्षिण एशिया), एक्कोर