भारतीय पर्यटकों के लिए हुआ Costa Serena लॉन्च (July 1, 2023)

1075

TraveTv.News के इस कड़ी में निम्न्लिखित मुख्य ख़बरे हैं

  • गोवा सरकार सस्टेनेबल टूरिज्म प्रैक्टिसेज को दे रही है बढ़ावा
  • वियतनाम अपने ई-वीजा की वैलिडिटी बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार है। आगामी 1 अगस्त से ई-वीजा की वैलिडिटी मौजूदा 30 दिन से बढ़कर 90 दिन हो जाएगी। नए संशोधन के तहत वैलिड ई-वीजा को सिंगल एंट्री से अपग्रेड करके मल्टीपल एंट्री के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है
  • इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल एअरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर सेल्फ बैगेज ड्राप सुविधा शुरू की गई है, जहाँ यात्री एयरलाइन काउंटर्स पर जाए बिना अपना सामन खुद ही चेक-इन के लिए भेज सकते है
  • यात्रियों को एअरपोर्ट पर सीमलेस experience देने के लिए बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एअरपोर्ट ने omnichannel प्लेटफार्म एप्लीकेशन BLR पल्स लांच किया है। यह ऐप यात्रियों को रियल टाइम इंफॉर्मेंशन, फ्लाइट स्टेटस, अलग-अलग बुकिंग और रिटेल ऑफर्स के बारे में जानकारी देगी।
  • उत्तरकाशी डिस्ट्रिक प्रशासन ने मौजूदा ट्रेक्स पर भीड़ कम करने के मकसद से नए ट्रेक का विकास करने की योजना बनाई है। जिसके अंतर्गत नचिकेता ताल, सातताल, और अन्य कम पोपुलर ट्रेक्स का विकास किया जायेगा
  • अपने विदेशी नेटवर्क को मज़बूत करते हुए इंडिगो एयरलाइन्स ने हैदराबाद और रस-अल-खैमाह के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू की है। रस-अल-खैमाह मिडिल ईस्ट में चौथा डेस्टिनेशन है जहाँ के लिए इंडिगो ने सीधी उड़ान सेवा शुरू की है
  • Marriott international ने गुलाबी नगरी जयपुर में अपने Fairfield brand को लांच किया है। 76 कमरों वाली यह प्रॉपर्टी जयपुर इंटरनेशनल एअरपोर्ट से महज ३० मिनट की दूरी पर स्थित है
  • IHG Hotels & Resorts ने हिमाचल प्रदेश के कसौली में हॉलिडे-इन् रिसॉर्ट्स लांच किया है। 2300 स्क्वायर मीटर के एक मीटिंग रूम वाली इस प्रॉपर्टी में 300 कमरे हैं
  • कोस्टा क्रूज ने भारतीय पर्यटकों के लिए लांच किया Costa Serena

साक्षात्कार:

  • प्रमोद सावंत, मुख्यमंत्री, गोवा
  • सर्बानंद सोनोवाल, केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री, भारत सरकार
  • वसुंधरा गुप्ता, व्यवसाय विकास और विपणन प्रमुख, लोटस एयरो एंटरप्राइजेज (कोस्टा क्रूज़ के लिए जीएसए)