साल के अंत तक 95 % Global Tourism होगा Retrieve: UNWTO (Sept 23, 2023)

954

TraveTv.News के इस कड़ी में निम्न्लिखित मुख्य ख़बरे हैं

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन और एक्सपो सेंटर यशोभूमि (IICC) के पहले फेज का इनॉगरेशन किया. दिल्ली के द्वारका में बना ये कन्वेंशन और एक्सपो सेंटर दुनिया का सबसे बड़ा MICE सेंटर है
  • UK ने proposed वीजा फ़ीस में बढ़ोतरी 4 अक्टूबर से प्रभावी होगी। अधिकांश वर्किंग और visit वीजा की लागत में 15 प्रतिशत की वृद्धि और स्टूडेंट वीजा की लागत में कम से कम 20 प्रतिशत की वृद्धि होगी। visa फीस में हुई ये बढ़ोतरी मेडिकल वीजा सहित अधिकांश वीज़ा श्रेणियों पर लागू होगी।
  • सिंगापुर का चांगी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा 2024 से पासपोर्ट-मुक्त होने के लिए तैयार है। चांगी एअरपोर्ट एंड-टू-एंड बायोमेट्रिक क्लीयरेंस शुरू करने के लिए तैयार है। यात्रियों के लिए travel experience आसन बनाने के लिए ये कदम उठाया जा रहा है
  • जनवरी से जुलाई 2023 के बीच कुल 700 मिलियन पर्यटक अंतरराष्ट्रीय यात्राओं पर गए, जो 2022 की तुलना में 43 फीसदी अधिक है। यूएनडब्ल्यूटीओ के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय पर्यटक covid पूर्व स्तर के 80 प्रतिशत तक पहुँच गया है और इस साल के अंत तक covid पूर्व के 95 प्रतिशत तक पहुँच जायेगा
  • महाकुम्भ 2025 की तैयारियों को ऐसा किया जा रहा है कि प्रयागराज में हमेशा के लिए पर्यटन को बढ़ावा मिले। विशेष मौकों पर चलाये जाने वाले लाइट एंड साउंड शो को अब permanently चलाया जायेगा। इसका main शो संगम तट पर ही होगा जिससे वहां ज्यादा से ज्यादा पर्यटक नाईट स्टे के लिए आए
  • IRCTC ने महाराष्ट्र स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन के साथ एक MOU sign किया है जिसके तहत अब यात्री IRCTC के बस बुकिंग पोर्टल के माध्यम से ही MSRTC के तहत आने वाले सभी बसों के ऑनलाइन टिकेट बुक कर सकेंगे
  • गोवा टूरिज्म ने राज्य में नई टैक्सी App लांच की है। राज्य में टूरिज्म की स्थिति को सुधारने और tourists की सुरक्षा के मद्देनज़र ये app लांच की गई है। इस app में महिलायों की सेफ्टी के लिए विशेष provision किया गया है
  • Tourism मैप पर नार्थ ईस्ट प्रदेशों की presence मज़बूत करते हुए अब अरुणाचल प्रदेश के TEZU airport को रेवंप किया गया है। कल यानी 24 सितम्बर को नागर उडयन मंत्री ज्योत्रिअदित्य सिंधिया इसका उदघाटन करेंगे
  • विस्तार एयरलाइन्स 29 अक्टूबर से हांगकांग के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू करेगा। इस फ्लाइट के लिए बुकिंग सभी प्लेटफॉर्म्स पर स्टार्ट हो गई है।
  • इंडोनेशिया टूरिज्म अब कर रहा है नए destination प्रमोट

We Interviewed:

  • NI MADE AYU MARTHINI, Deputy Minister for Marketing, Ministry of Tourism & Creative Economy, Indonesia