हयात रीजेंसी दिल्ली लेकर आया है Grand Presidential Suite (July 8, 2023)

703

TraveTv.News के इस कड़ी में निम्न्लिखित मुख्य ख़बरे हैं

  • मलेशिया जाने वाले पर्यटकों की संख्या में हो रही है रिकवरी
  • ऑनलाइन travel कम्पनी, बुकिंग.com ने साल 2023 के लिए अपना APAC travel Confidence Index जारी किया है, जिसके मुताबिक भारत दुसरे सबसे कॉंफिडेंट ट्रेवलर्स वाले देश के रूप में सामने आया है। चीन, सिंगापुर और ताइवान इस index के टॉप 5 position पर है
  • सैंट पीटर्सबर्ग घूमने जाने वाले पर्यटकों को इस साल रिसोर्ट फी भी देनी होगी। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर फिलहाल ये फीस सैंट पीटर्सबर्ग के होटलों पर 1 अक्टूबर 2023 से 31 दिसम्बर 2024 के बीच चार्ज की जाएगी। हर टूरिस्ट को 100 रुब्ब्लेस यानी लगभग 1.1 US डॉलर प्रतिदिन ये रिसोर्ट चार्ज देना होगा।
  • VFS Global ने Radisson Hotel प्रॉपर्टीज के साथ स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप करते हुए उनकी चार प्रॉपर्टीज में UK Visa सर्विसेज देगा। वीएफएस ग्लोबल पंजाब के अमृतसर, लुधियाना, मोहाली और उत्तर प्रदेश के नोएडा में Radisson brand properties में ये यूके प्रीमियम एप्लीकेशन सेंटर संचालित करेगा।
  • अपनी सुविधायों का विस्तार करते हुए VFS Global ने Austria और Netherland के लिए वीज़ा सर्विस उत्तर प्रदेश के लखनऊ में शुरू की हैl Applicants VFS global वेबसाइट पर अपॉइंटमेंट लेकर नए सेंटर पर एप्लीकेशन सबमिट कर सकते है।
  • आगामी 4 अगस्त से EGYPTAIR नई दिल्ली से कैरो के बीच उड़ान शुरू करने जा रहा है। ये फ्लाइट सप्ताह में चार दिन चलेगी। इस रूट पर A320 नीओ एयरक्राफ्ट उड़ान भरेगा जिसमें 16 बिज़नस क्लास और 126 इकॉनमी क्लास सीट होंगी।
  • यात्रियों के travel experience को बेहतर बनाने के लिए Air India Express ने Xpress Ahead सर्विस लॉन्च की है
  • बहुत मामूली फीस में यह सर्विस कई प्रीमियम सेवाएं देता है , जिसमें डेडिकेटेड चेक-इन काउंटर, priority बोर्डिंग, और आगमन पर फ़ास्ट बैगेज डिलीवरी शामिल है।
  • क्लार्क्स Collection ने गुजरात के अहमदाबाद में प्रवेश करते हुए 100 कमरों वाली प्रॉपर्टी, The Cube-Clarks लॉन्च की है। ये प्रॉपर्टी शहर के बीचों बीच होने की वजह से अहमदाबाद के हर कोने से बहुत बेहतर तरह से कनेक्ट है।
  • पर्यटन नगरी मनाली में इस समर सीजन पर्यटन के लिहाज से काफी अच्छा रहा। इस बार मई में 57,744 व जून महीने में रिकार्ड 92,748 पर्यटक वाहन मनाली पहुंचे हैं। हालांकि इतनी बड़ी तादात में टूरिस्ट vechile आने के कारण पूरे इलाके में लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
  • हयात रीजेंसी दिल्ली ने G20 प्रतिनिधियों के लिए नई सुविधाएं शुरू की

साक्षात्कार:

  • नोरीया जाफ़र, निदेशक भारत, पर्यटन मलेशिया
  • बरुण गुप्ता, निदेशक-बिक्री और विपणन, हयात रीजेंसी दिल्ली