1200-1400 और नए Planes के दिए जा सकते हैं Orders (June 10, 2023)

617

TraveTv.News के इस कड़ी में निम्न्लिखित मुख्य ख़बरे हैं

  • एयर इंडिया के बाद अन्य एयरलाइन्स भी जल्द देंगी planes के बड़े ऑर्डर्स
  • भारत का पहला इंटरनेशनल क्रूज, MV एक्सप्रेस चेन्नई से श्रीलंका के लिए रवाना हुआ। 750 यात्रियों को लेकर एमवी एम्प्रेस अपने पाँच दिनों के क्रूज के दौरान श्रीलंका के तीन बंदरगाहों का दौरा करेगी।
  • IATA के ताज़ा अध्यन के मुताबिक एयरलाइन्स इंडस्ट्री का प्रॉफिट 2023 में 9.8 अरब डॉलर पहुँचने की उम्मीद है जो कि पिछले पूर्वानुमान के दोगुने से भी ज्यादा है।
  • दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्री अब बिना मोबाइल ऐप डाउनलोड किए डिजीयात्रा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल एअरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर शुरू की गई इस के अंतर्गत यात्री three-step registration process के माध्यम से इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं
  • IRCTC ने दुर्गा पूजा के दौरान राजस्थान एक्स्प्लोर करने के लिए एक train टूर पैकेज लांच किया है। रॉयल राजस्थान भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन 20 अक्टूबर, 2023 को कोलकाता से रवाना होगी।
  • देश के सबसे बड़े और उंचाई वाले delhi-लेह रूट पर एक बार फिर बस सेवा शुरू हो गई है। इस बस सेवा की बुकिंग हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन की ओफ्फ्सिअल वेबसाइट www.hrtc.com पर कर सकते हैं
  • विस्तारा एयरलाइन्स ने Delhi और लन्दन के हीथ्रो एअरपोर्ट के बीच नॉन स्टॉप फ्लाइट की शुरुआत की है। ये सेवा सप्ताह में पाँच दिन उपलब्ध होगी
  • एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल ने पंजाब के पठानकोट में अपना पांचवां होटल, ज़ोन बाय द पार्क लॉन्च किया।
  • फ़र्न होटल्स एंड रिज़ॉर्ट्स ने अलवर-सरिस्का में 57 कमरों वाला ईको होटल खोला है। ये होटल गेस्ट्स को एको-फ्रेंडली हॉस्पिटैलिटी experience देगा।
  • मलेशिया पर्यटकों के लिए कई नए प्रोडक्ट्स कर रहा है प्रमोट

साक्षात्कार:

  • ज्योतिरादित्य एम सिंधिया, नागर उड्डयन मंत्री, भारत सरकार
  • डॉ. अम्मार एबीडी घपर, महानिदेशक, मलेशिया पर्यटन संवर्धन बोर्ड