TravelTV.News – Hindi Special (Nov 5, 2022)

501

TraveTv.News के इस कड़ी में निम्न्लिखित मुख्य ख़बरे हैं

  • टूरिज्म मंत्रालय GCC देशों से मेडिकल टूरिज्म की बढती संभावना देखता है
  • नागर उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया ने मध्य प्रदेश और राजस्थान के बीच UDAN कनेक्टिविटी को हरी झंडी दिखाई
  • Visa एप्लीकेशन की बढती मांग को देखते हुए VFS ग्लोबल ने सेंट्रल लन्दन में अपने नए भारतीय उच्चायोग के लिए एक भारतीय वीज़ा एप्लीकेशन सेंटर खोला है
  • टाटा ग्रुप ने आखिरकार एयर एशिया इंडिया में 100 प्रतिशत की हिस्सेदारी ले ली है
  • Amadeus के ताज़ा रिसर्च के अनुसार, एशिया पैसेफिक रीजन में जुलाई से सितम्बर 2022 के बीच होटल occupancy 60 फीसदी रही, जो 2019 की तुलना में महज़ 3 फीसदी कम है
  • भारती एयरटेल ने केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल पर 5जी इंटरनेट कनेक्टिविटी सेवा की शुरुआत की
  • इस साल उत्तराखंड के वैली ऑफ़ फ्लावर्स में रिकॉर्ड 20,000 टूरिस्ट पहुंचे, विशेषज्ञों ने यात्रियों की संख्या में कमी किये जाने की मांग की
  • अकासा एयर ने पुणे को अपने 9 वें डेस्टिनेशनल के रूप में चुनते हुए, 23 नवम्बर से double डेली फ्लाइट शुरुआत करने की घोषणा की
  • मुंबई हवाई अड्डे ने विशेष रूप से निजी जेट विमानों के लिए नवीनीकृत टर्मिनल खोला
  • उत्तर प्रदेश अपने आप पर्यटन के मानचित्र पर पहले स्थान पर लाने के लिए कोशिशो में जुटा

साक्षात्कार:

  • अरविंद सिंह, सचिव, पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार
  • जयवीर सिंह, पर्यटन मंत्री, उत्तर प्रदेश