कश्मीर में 300 नए डेस्टिनेशन की हुई पहचान (June 3, 2023)

910

TraveTv.News के इस कड़ी में निम्न्लिखित मुख्य ख़बरे हैं

  • पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कश्मीर में विकसित किये जा रहे हैं कई नये डेस्टिनेशन
  • सियाचिन की सैर करने के लिए भारतीय पर्यटकों को अब किसी भी परमिट की ज़रुरत नहीं है, लद्दाख के पर्यटन विभाग ने ये ऐलान किया है कि भारतीय पर्यटक अब बिना किसी विशेष परमिट के सियाचिन बेस कैंप के पास ट्रैवेल कर सकते हैं।
  • जम्मू में तिरुपति बालाजी का मंदिर बन कर तैयार हो गया है। तीर्थ यात्री 8 जून से भगवान बालाजी के दर्शन कर सकेंगे। यह जम्मू क्षेत्र के सबसे बड़े मंदिरों में से एक होगा और इससे केंद्र शासित प्रदेश में धार्मिक और तीर्थ पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
  • IRCTC सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का एक शानदार मौका लेकर आया है। 22 जून से शुरू होने वाली यह यात्रा 9 दिन और 10 रातों की होगी। इस ट्रिप पर अकेले यात्री को 2AC के लिए 40, 603 , 3AC के लिए 30,668 रुपये और स्लीपर क्लास के लिए 18, 466 रुपये देनें होंगे। इस पैकेज का भुगतान ईएमआई के तहत भी किया जा सकता है।
  • अपनी फ्लाइट बुकिंग पेमेंट सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए इंडिगो एयरलाइन्स ने जुस्पय के साथ सांझेदारी की है। ये साझेदारी एयरलाइन को 26 विभिन्न करेंसी में डोमेस्टिक और इंटरनेशनल बुकिंग दोनों के लिए ग्राहकों को एक सहज और सुरक्षित भुगतान अनुभव प्रदान करने में सक्षम करेगा।
  • IHCL ने गुजरात में 118-रूम्स वाली प्रॉपर्टी ताज गाँधी नगर रिसोर्ट एंड स्पा पर्यटकों के लिए खोल दी है। यह होटल गाँधी नगर को पर्यटन की दृष्टि से बढ़ावा देने के लिए बहुत महतवपूर्ण माना जा रहा है
  • 1-जून से मनाली- लेह मार्ग सभी तरह की गाड़ियों की आवाजाही के लिय खुल गया हैl महीनों तक आम जनता के लिए बंद रहने के बाद, बीआरओ के 427 किमी के राजमार्ग को साफ करने के बाद यह सड़क फिर से खुल गई है।
  • सयाजी होटल्स ने पुणे में अपनी नई प्रॉपर्टी ‘एफोटेल सरोला’ लांच की है। पुणे-बेंगलुरू हाईवे पर स्थित इस होटल में कुल 54 कमरे हैं, जिनमें से 42 प्रीमियम, 10 एग्जीक्यूटिव और 2 सुइट्स शामिल हैं।
  • उत्तर प्रदेश के आगरा में marriott international ने fairfield brand लांच किया है। ताज महल के करीब स्थित इस होटल में 98 रूम्स हैं।
  • कानपुर एअरपोर्ट के नए और भव्य टर्मिनल का हुआ उद्घाटन

साक्षात्कार:

  • मनोज सिन्हा, उपराज्यपाल, जम्मू-कश्मीर
  • ज्योतिरादित्य एम सिंधिया, नागर उड्डयन मंत्री, भारत सरकार