India Travel Awards 25 जुलाई को (July 22, 2023)

958

TraveTv.News के इस कड़ी में निम्न्लिखित मुख्य ख़बरे हैं

  • Travel and Tourism Industry का सबसे प्रतिष्ठित पुरुष्कार समारोह आगामी 25 जुलाई को दिल्ली के Hyaat रीजेंसी होटल में आयोजित किया जायेगा। पुरूस्कार समारोह में इंडस्ट्री से जुडे प्रोफेशनलस को उनके विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया जायेगा।
  • Henley Passport Index 2023 के अनुसार सिंगापुर दुनिया का सबसे strongest पासपोर्ट है। सिंगापुर पासपोर्ट पर 192 travel डेस्टिनेशन पर जाने के लिए वीज़ा फ्री एंट्री मिलती है। जबकि भारत का इस लिस्ट में 80वां स्थान है, जो की पिछले साल की तुलना में 5 रैंक उपर है
  • भारतीय टूरिज्म में एक महतवपूर्ण स्थान रखने वाले अंडमान और निकोबार को नई इंटीग्रेटेड टर्मिनल बिल्डिंग मिल गई है। इस वीर सावरकर इंटरनेशनल एअरपोर्ट की इंटीग्रेटेड टर्मिनल बिल्डिंग की कैपेसिटी 50 लाख पैसेंजरस की है। इस बिल्डिंग को आइलैंड में टूरिज्म को बढ़ावा देने की लिहाज़ से बेहद महतवपूर्ण माना जा रहा है
  • IRCTC ने पैसेंजर्स के हितों को ध्यान में रखते हुए ट्रेन टिकट के साथ मिलने वाले ट्रैवल इंश्योरेंस के नियमों में बड़ा बदलाव किया है.35 पैसे में मिलने वाले इस ट्रैवल इंश्योरेंस को लोग पहले अपनी सुविधा के हिसाब से चुनते थे। अगर वह इस बारे में कोई फैसला नहीं करते थे, तो उन्हें ये इंश्योरेंस नहीं मिलता था। अब पैसेंजर्स अगर इंश्योरेंस को लेकर कोई फैसला नहीं करते हैं, तो ये खुद-ब-खुद आपके टिकट के साथ जुड़ जाएगा. हालांकि, पैसेंजर्स चाहें तो अभी भी ये इंश्योरेंस लेने से इंकार कर सकते हैं
  • प्रदेश में फिल्म टूरिज्म को बढ़ावा देने के मकसद से गुजरात सरकार फ़िल्मी दुनिया के सबसे मशहूर अवार्ड शो Filmfare का आयोजन करने जा रही है।
  • IndiGO Airlines गोवा के MOPA एअरपोर्ट से इंटरनेशनल फ्लाइट की शुरुआत करने वाली दूसरी एयरलाइन्स बन गई है, इंडिगो आगामी 2 सितम्बर से अबू धाबी के लिए सप्ताह में तीन बार बार उड़ान भरेगी
  • प्रीमियम रिसॉर्ट्स और होटल केटेगरी में एंटर करते हुए oyo ने अपना नया brand पैलेट लांच किया है। पैलेट रिसॉर्ट्स देश के फेमस leisure डेस्टिनेशन पर होंगे , जो लक्ज़री क्लाइंट को अफोर्डेबल prices पर premium experience देंगे।
  • Le Meridian Hotels & Resorts ने पंजाब के अमृतसर में 147-गेस्ट रूम वाली प्रॉपर्टी लांच की है। होटल श्री गुरु राम दास जी international एअरपोर्ट से महज 1.5 किलोमीटर की दूरी पर है।
  • ललित सूरी हॉस्पिटैलिटी ग्रुप ने श्री-अन्न- द हेल्दी मिलेट campaign लॉन्च किया

साक्षात्कार:

  • ज्योतिरादित्य एम सिंधिया, नागरिक उड्डयन मंत्री, भारत सरकार
  • गणेश जोशी, कृषि, ग्रामीण विकास एवं सैनिक कल्याण मंत्री, उत्तराखंड सरकार
  • ज्योत्सना सूरी, प्रबंध निदेशक, भारत होटल्स लिमिटेड