TraveTv.News के इस कड़ी में निम्न्लिखित मुख्य ख़बरे हैं
- Air India ने अपना नया लोगो और डिजाईन जारी किया, जिसको The Vista नाम दिया गया है
- Egypt Air ने लांच की Delhi और Cairo के बीच डायरेक्ट फ्लाइट
- UAE में वीजा एक्सपायर होने के बाद अगर कोई ओवरस्टे करता है तो उसे भारी जुर्माना चुकाना पड़ सकता है। नए नियम के मुताबिक visit, tourist और residence visa धारकों को ओवरस्टे के लिए प्रतिदिन के आधार पर Dh50 का जुर्माना चुकाना होगा।
- फ्रांस ने भारतीय स्टूडेंट्स के लिए 5-year Schengen visa कैटेगरी की शुरुआत की है। फ्रांस को 2030 तक 30,000 भारतीय स्टूडेंट्स के फ्रांस आने की उम्मीद है
- बिहार में जल्द ही गंगा नदी पर रिवर क्रूज की शुरुआत होगी। बिहार सरकर ने प्रदेश में क्रूज टूरिज्म की दिशा में ये बड़ा कदम उठाते हुए राजधानी पटना और भागलपुर में दो Roll-on Roll-off वेसल उतारने की तयारी की है
- oyo होटल्स Tamil Nadu के रामेश्वरम और रामनाथपुरम में जल्द ही 50 नए होटल्स और होमस्टे अपने पोर्टफोलियो में जोड़ने वाला हैl ये प्रॉपर्टीज रामानाथास्वमी मंदिर के पास ही होंगी
- United Airlines ने दिल्ली और न्यूयॉर्क के बीच अपनी डायरेक्ट फ्लाइट सर्विस को duble करने का ऐलान किया है। ये डायरेक्ट फ्लाइट 29 अक्टूबर से सप्ताह में 2 बार उपलब्ध होगी।
- Luxeglamp ने कोडाइकनाल में celestial-themed Glamping experience लांच किया हैv कोडाइकनाल में प्राकर्तिक सुंदरता के बीच celestial-थीम पर आधारित ये glamp लक्ज़री के साथ एडवेंचर टूरिज्म का एक अद्भुत experience देता है
- सरोवर होटल्स एंड रिसॉर्ट्स ने डलहौज़ी में प्रेसिडियम सरोवर पोर्टिको के दरवाजे पर्यटकों के लिए खोल दिए है। इस प्रॉपर्टी में 50 रूम्स और सुइट्स है
- Singapore के Sentosa में Shangrila Group ने लांच किया एक यूनिक experience
We Interviewed:
- AMR ALI, Country Manager, EgyptAir
- CHIN SAK HIN, Assistant Chief Executive & Chief Financial Officer, Sentosa Development Corporation