TraveTv.News के इस कड़ी में निम्न्लिखित मुख्य ख़बरे हैं
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ग्लोबल क्रूज टूरिज्म हब बनने की दिशा में बढ़ रहा है
- IRCTC ने e-कैटरिंग फैसिलिटी को और बेहतर बनाने साथ ही फ़ूड केटेगरी का विस्तार करने के लिए फ़ूड डिलीवरी कंपनी Zomato के साथ साझेदारी की है। इस पहल के तहत यात्री zomato की सहायता से IRCTC ई-कैटरिंग पोर्टल के माध्यम से आसानी से प्री-ऑर्डर किया गया खाना निर्धारित स्टेशन पर प्राप्त कर सकते हैं। फिलहाल ये सेवा पांच रेलवे स्टेशनों नई दिल्ली, प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ और वाराणसी पर उपलब्ध है
- OYO फेस्टिक और विंटर सीजन के दौरान मांग को ध्यान में रखते हुए 750 नए होटल्स के leisure मार्किट में अपने पोर्टफोलियो में जोड़ रहा है। इनमें गोवा, जयपुर, मसूरी, ऋषिकेश, कटरा, शिमला, नैनीताल, उदयपुर और माउंट आबू जैसे प्रमुख leisure मार्किट शामिल है
- हिमांचल प्रदेश के चंबा, पालमपुर, कांगड़ा डिस्ट्रिक्ट के रक्कारिन और किन्नुर के रेच्कोंग पियों में जल्द ही पर्यटकों के लिए हेलीकाप्टर सेवाएं शुरू होंगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्कू ने ये जानकारी दी
- तमिलनाडु टूरिज्म राज्य के आईटी विभाग के साथ मिलकर एक पर्यटन ऐप विकसित कर रहा है जो राज्य में घूमने आए पर्यटकों की सभी जरूरतों को पूरा करेगा
- स्पेन के Consul General ने 48 घंटे में visa processing का दावा किया
- एयर इंडिया भारत के सिलेक्टेड इंडिया-सिंगापुर और इंडिया-बैंकाक रुट्स पर मेगा सेल शुरू कर रहा है। ये सेल 31 मार्च 2024 तक की फ्लाइट टिकट्स पर लागू है Star Air 21 नवंबर से शिवमोग्गा Airport से हैदराबाद, तिरूपति और गोवा के लिए direct फ्लाइट शुरू करेगा
- Radisson Hotel Group ने मनाली में Palchan Hotel & Spa लांच किया। यह होटल रैडिसन इंडिविजुअल रिट्रीट्स का एक हिस्सा है।
साक्षात्कार:
- NARENDRA MODI, Prime Minister, India
- FERNANDO HEREDIA NOGUER, Cónsul General, Consulate General of Spain in Mumbai