Air Peace पेश कर रहा है भारतीय बाजार के लिए विशेष कीमतें (April 29, 2023)

1037

TraveTv.News के इस कड़ी में निम्न्लिखित मुख्य ख़बरे हैं

  • अपनी जीरो covid पालिसी में ढील देते हुए, चीन ने नेगेटिव PCR टेस्ट की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है। यात्रियों को अब केवल बोर्डिंग से 48 घंटे पहले किये गए एंटीजन टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी
  • सरकार देश के अंदर 50 नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन तैयार करेगी और इन नए डेस्टिनेशन तक सुगम यात्रा सुनिशिचित करने के लिए 59 एयर रुट्स को भी शुरू करेगी। ये जानकारी एक कार्यक्रम के दौरान पर्यटन सचिव श्री अरविन्द सिंह ने दी
  • आईआरसीटीसी नेपाल घूमने जाने वालों के लिए विशेष टूर पैकेजस लेकर आई है। 20 मई से शुरु होने वाले इन पैकेजस में हवाई टिकिट से लेकर होटल और खान पान को भी शामिल किया गया है।
  • मैरायट होटल्स देश भर में तेज़ी से कर रहा है अपना विस्तार
  • EaseMyTrip.com गर्मियों की छुटियाँ के लिए अपनी विषेश सेल की शुरुआत कर दी है, जिसके अंतर्गत यात्रियों की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए कई नए पैकेजस लांच किये है
  • यात्री सेवाओं को सुव्यवस्थित करने और पर्यटकों की सुविधा के लिए, त्रिपुरा सरकार ने मंगलवार को महाराजा बीर बिक्रम हवाई अड्डे, अगरतला में प्रीपेड परिवहन सेवा फिर से बहाल कर दी है
  • एयर पीस लेकर आया है भारतीय बाजार के लिए विशेष कीमतें
  • इंडिगो एयरलाइन्स आगामी 3 जून से भुबनेश्वर से सिंगापुर और बैंकाक के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरु करने जा रही है
  • समर सीजन में मांग को देखते हुए गोवा के मोपा एअरपोर्ट ने अपने समर शेड्यूल में 8 नए डेस्टिनेशन जोड़े है। ये आठ डेस्टिनेशनस है- अमृतसर, भुवनेश्वर, कोयम्बटूर, गुवाहाटी, रांची, राजकोट, विशाखापत्तनम और लखनऊ।
  • रैडिसन होटल ग्रुप ने पार्क इन् सुइट्स brand का विस्तार करते हुए बेंगलुरू और केरला में 3 नई प्रॉपर्टीज sign की है

साक्षात्कार:

  • रमेश दरियानानी, वाइस प्रेसिडेंट, ग्लोबल सेल्स, एशिया पैसिफ़िक, मैरियट इंटरनेशनल
  • ओलाजाइड ओलुवाटोयिन, सीओओ और वाणिज्यिक निदेशक, एयर पीस