TraveTv.News के इस कड़ी में निम्न्लिखित मुख्य ख़बरे हैं
- Travel TV के आज के एपिसोड में हम बात करेंगे हिमाचल प्रदेश की एक अनदेखी, अनसुनी, और बेहद खूबसूरत जगह – पब्बर वैली की ये destination उन travellers के लिए है जो भीड़-भाड़ से दूर शांति और प्रकृति का असली आनंद लेना चाहते हैं।
- सबसे पहले एक्स्प्लोर करते है पब्बर वैली में की जाने वाली एक्टिविटीज के बारे में ….ट्रैकिंग इस डेस्टिनेशन में की जाने वाली प्राइम एक्टिविटी है। इसमें सबसे इम्पोर्टेन्ट है बुरान घाटी का ट्रैक, जो हरे घास के मैदानों, सेब के बागों और बर्फीली चोटियों से हो कर गुजरता है। पब्बर वैली में फिशिंग भी की जा सकती है। इसके अलावा रिवर क्रॉसिंग, कैम्पिंग जैसे adventure activities भी यहाँ पर्यटकों को खूब लुभाती हैं। फोटोग्राफी और बर्ड watchers के लिए ये डेस्टिनेशन काफी surprises लिए हुए है।
- ये डेस्टिनेशन हिमाचल के सबसे लोकप्रिय डेस्टिनेशन शिमला से 3 घंटे की दूरी पर है, इसलिए पब्बर स्टे करके आप थोड़ी लोकल arctician के बनाये प्रोडक्ट्स की शौपिंग करने शिमला जा सकते हैं। इसके अलावा नारकंडा और चंशल पास के लिए day ट्रिप भी प्लान किया जा सकता है।
- वैसे तो पब्बर वैली का पूरा मज़ा लेना है तो homestay का option बहुत अच्छा रहेगा, हिमाचल की लोकल हॉस्पिटैलिटी एन्जॉय करने का । इसके अलावा रोहड़ू और जुब्बल में किफायती से लेकर मिड-रेंज होटल्स उपलब्ध हैं। जगह की पोटेंशियल को देखते हुए IHCL ने ताज प्रॉपर्टी भी यहाँ establish की है। अगर आप प्रकृति के करीब रहना चाहते हैं तो कैम्पिंग सबसे अच्छा विकल्प है।
- इस डेस्टिनेशन के आस पास बहुत सेब के बागन है, इसलिए apple products जैसे juise, jam खरीदे जा सकते हैं।
- पब्बर नदी में ट्राउट फिश बहुत ज्यादा मात्र में पाई जाती है , इसलिए यहाँ फ्रेश tourt फिश से बनी dishes फूडीस के लिए divine experience है। कांगड़ी धाम, मुद्रा, टुकडिया भात और छा गोष्त यहाँ की कुछ और लोकल cuisine है, जिसे ज़रूर एक्स्प्लोर किया जाना चाहिए।
- वैसे तो 2 से 4 दिन पब्बर घाटी घूमने और आसपास के क्षेत्रों को explore करने के लिए काफी हैं, लेकिन ट्रेकिंग और एडवेंचर के शौकीन लोगो के लिए तो 5 दिन भी कम पड़ सकते हैं!