Find Your Next Thrill (February 1, 2025)

142

TraveTv.News के इस कड़ी में निम्न्लिखित मुख्य ख़बरे हैं

  • TravelTV में आज बात करेंगे मुंबई से है महज 110 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कोलाड की, जो मौजूद है महाराष्ट्र के खूबसूरत रायगढ़ जिले में। इस गांव में आपको सुंदर घाटियों से लेकर धुंध से भरी पहाड़ियों और घने सदाबहार जंगलों का शानदार नजारा देखने को मौका मिलेगा। ये डेस्टिनेशन भले ही छोटा सा है, लेकिन यहां एक्स्प्लोर करने के लिए बहुत कुछ है।
  • शुरुआत कोलाड के सबसे दिलचस्प और experiential पहलू की कोलाड में मौजूद कुंडलिका नदी, जो white water राफ्टिंग का सेंटर है अगर आपको थोडा भी बर्ड watching का शौक है तो यहाँ सुतारवाड़ी झील आपके लिए है परफेक्ट destination। यहाँ पर आप कैम्पिंग का experience लेने के साथ साथ हाइकिंग, नेचर वॉक और ट्रेकिंग जैसी एडवेंचर्स एक्टिविटीज को आप अपनी itinerary में शुमार कर सकते हैं।
  • महाराष्ट्र की नेचुरल ब्यूटी वहां मौजूद खूबसूरत water फाल्स से होती है…एक खुबसूरत water फाल कोलाड में भी है। नाम है तम्हिनी फॉल्स। इसके अलावा कुडा गुफा में रॉक-कट बौद्ध गुफाओं को एक्स्प्लोर करना must है।
    कोलाड म्यूजियमय, टाटा पावरहाउस डैम यहाँ के अन्य जगहों में से हैं, जो एक्स्प्लोर की जानी चाहिए।
  • food lovers का favourite डेस्टिनेशन बनने का पोटेंशियल रखता kolad है। पूरन पोली, मोदक, थालीपीठ, पाव भाजी, विसल पाव जैसे टिपिकल महाराष्ट्रियन खाने के स्वाद को तो चखने के साथ साथ, कोलाड स्पेशल पंधरा रस्सा और बोम्बिल, ये दो ऐसे स्वाद है, जो कोलाड में मौजूद रेस्टोरेंट्स में बिलकुल पारंपरिक तरीके से बनाया और सर्व किया जाता है।
  • बात हो जाये यहाँ पर मौजोद accommodation option की Justa Rudra Resort and Spa,Nature Trails, Kundalika kolad, Zostel kolad, Raaviz Residency, Rockchill Adventure and Resort यहाँ की कुछ फेमस आप्शन हैं।
  • मुंबई का इंटरनेशनल एअरपोर्ट यहाँ का सबसे करीबी एअरपोर्ट है, जहाँ से कैब्स या सेल्फ ड्राइव के ज़रिये पहुंचा जा सकता है। इन्फक्ट यहाँ पहुँचने वाला रास्ता बेहद खूबसूरत भी है, जिसपर travelling अपने आप में बेहद काल्मिंग experience है।
  • ये एक इयर around डेस्टिनेशन है, सिवाय मार्च, अप्रैल मई के महीने यहाँ गर्मी थोडा ज्यादा हो जाती है। लेकिन जून से लेकर मार्च तक ये एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है एडवेंचर लवर्स के लिए।