Finland बना Digital Passport launch करने वाला पहला देश (Oct 7, 2023)

955

TraveTv.News के इस कड़ी में निम्न्लिखित मुख्य ख़बरे हैं

  • फ़िनलैंड ने digital पासपोर्ट सेवा लॉन्च कर दी है। digital पासपोर्ट लॉन्च करने वाला FINLAND विश्व का पहला देश बन गया है। फ़िनलैंड citizens अब मोबाइल App में अपने पासपोर्ट को कैरी कर सकेंगे।
  • ऑक्सफ़ोर्ड इकोनॉमिक्स की रीसेंट study के मुताबिक एयरBnb ने साल 2022 में 72 बिलियन rupee इंडियन इकॉनमी में contribute किये। ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स के नए शोध से पता चला है कि AirBnb का भारत में जीडीपी कॉन्ट्रिब्यूशन 2019 के बाद से कोविड बावजूद दोगुनी से अधिक हो गई हैं।
  • बिहार टूरिज्म रिलीजियस टूरिज्म को दे रहा है बढ़ावा
  • टूरिस्ट को बेहतर सुविधा देने के लिएय पंजाब टूरिज्म कई सेक्टर्स में पालिसी develop कर रहा है
  • युगांडा एयरलाइंस ने भारत के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू की। युगांडा के लिए ये डायरेक्ट फ्लाइट मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से सप्ताह में तीन बार उड़ान भरेगी
  • थाईलैंड ने VFS के साथ वीसा processing सर्विस renew करते हुए टियर-II cities में सेवाओं का विस्तार किया है l VFS Global थाईलैंड के लिए 22 टियर-II cities में ड्राप बॉक्स सर्विस जल्द ही शुरू करेगा
  • नागालैंड डिपार्टमेंट ऑफ़ टूरिज्म और होटल पोलो टावर्स ग्रुप एक अग्रीमेंट के तहत राज्य में दो 5-स्टार होटल बनायेंगे। एक होटल दीमापुर में develop किया जायेगा वहीं दूसरा कोहिमा में।
  • IRCTC ने नवम्बर के लिए ओडिशा स्पेशल पैकेज लांच किया है। कोच्ची से शुरू होने वाले इस पैकेज में इंटरनेशनल सैंड आर्ट फेस्टिवल और कोणार्क डांस फेस्टिवल के साथ साथ पुरी के मशहूर जगन्नाथ मंदिर के दर्शन को शामिल किया गया

We interviewed:

  • RAKHI GUPTA, Principal Secretary, Department of Culture and Tourism, Government of Punjab
  • NAND KISHORE, Managing Director, Bihar Tourism Development Corporation