Indian Wedding Industry में 30% वृद्धि का अनुमान (July 15, 2023)

460

TraveTv.News के इस कड़ी में निम्न्लिखित मुख्य ख़बरे हैं

  • हाल ही में संपन्न हुए travel wedding Show में देश के शीर्ष वेडिंग प्लानर राजीव जैन ने डेस्टिनेशन वेडिंग से जुडी दिलचस्प जानकारी दी
  • राजीव जैन ने इंटरनेशनल वेडिंग डेस्टिनेशन के बारे में भी जानकारी दी
  • शेंगेन वीज़ा इन्फो के एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक वीज़ा रिजेक्शन के कारण 2022 में भारतीयों को लगभग 90 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। रिपोर्ट के अनुसार शेंगेन वीज़ा के लिए आवेदकों की संख्या में भारी वृद्धि देखी गई, जिसकी वजह से बहुत बड़े पैमाने पर वीज़ा रिजेक्शन हुएl रिपोर्ट के मुताबिक भारत पूरी दुनिया में शेंगेन वीज़ा के रिजेक्शन के मामले में दूसरे स्थान पर है
  • Chines Embassy और Consulates General ने 2023 में अब तक भारतीयों को 71,600 से अधिक वीजा जारी किए हैं। ये वीज़ा बिज़नस, study, फॅमिली रीयूनियन और टूरिज्म porpose के लिए जारी किये गये हैं
  • ACKO travel index के मुताबिक 71 % भारतीय travellers इंटरनेशनल ट्रिप पर 1 से 6 लाख तक ख़र्च करना चाहते हैं, जबकि ज्यादातर डोमेस्टिक ट्रैवलर अपनी छुट्टियों पर सिर्फ 1 लाख रूपए ख़र्च’ करना चाहते है
  • Global travel search engine kayak ने ऐसा AI टूल विकसित किया है जो एयर fares और hotel prices को लेकर भविष्यवाणी और पूर्वानुमान कर सकता है। best time to travel Tool नाम का ये टूल travellers को एडवांस प्लानिंग करने में बहुत मददगार साबित हो सकता है
  • गोवा का मनोहर पनिकर एअरपोर्ट international उड़ान भरने के लिए तैयार है । 21 जुलाई से एयर इंडिया लन्दन के Gatwick Airport के लिए थ्री टाइम्स weekly फ्लाइट की शुरुआत करने जा रही है
  • बेंगलुरू में साल के अंत तक चिप इनेबल्ड इ-पासपोर्ट लांच हो जायेगा। इस लांच और पासपोर्ट सेवा प्रोग्राम version 2.0 की शुरुआत के साथ यात्रा संबंधित सभी दस्तावेज़ आधे से भी कम समय में प्रोसेस हो जायेंगे। इसके लिए शहर के पासपोर्ट सेवा केन्द्रों में सॉफ्टवेर अपग्रेड और ज़रूरी infrasturcture बिल्ड किया जा रहा है
  • दुनिया की सबसे लंबे रिवर क्रूज की सफलता के बाद अंतारा गंगा विलास September सीजन के लिए लेकर आया है 3 से 4 दिनों के रिवर क्रूज itinaries।
  • South-West Asia में अपने brand का विस्तार करते हुए IHG Hotels & Resorts भूटान में पहला Holiday Inn Hotel खोलने जा रहा है। 100 कमरों वाली ये प्रॉपर्टी 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगी

साक्षात्कार:

  • राजीव जैन, संस्थापक और प्रबंध निदेशक, राशि एंटरटेनमे