January 2024 में पहला मुंबई International Festival (Sept 16, 2023)

947

TraveTv.News के इस कड़ी में निम्न्लिखित मुख्य ख़बरे हैं

  • ऑस्ट्रेलिया पढने जाने वाले स्टूडेंट्स के लिए अच्छी ख़बर है। ऑस्ट्रेलिया Home Affairs Department ने स्टूडेंट्स के लिए वीसा प्रोसेसिंग टाइम 16 दिन कर दिया है
  • चीन घूमने का प्रोग्राम बनाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी ख़बर है। ज्यादा से ज्यादा भारतिय टूरिस्ट को आकर्षित करने के लिए भारत में चीनी दूतावास ने 31 दिसम्बर 2023 तक visa नियमों में छूट दी है
  • USA की स्पेस expedition company Space VIP जल्द ही भारत में भी अपनी सर्विसेस देने की शुरुआत करने वाली है।
  • 40 देशों में अपनी hospitality experinces ऑफर करते हुए MasterCard ने अपने ग्लोबल priceless प्रोग्राम को भारत में लॉन्च किया।
  • महाराष्ट्र पर्यटन आयोजित कर रहा है मुंबई international फेस्टिवल
  • इस साल के शुरूआती 6 महीनों में केरला में रिकॉर्ड डोमेस्टिक टूरिस्ट पहुंचे। रिकॉर्ड के मुताबिक 1 करोड़ 6 लाख से ज्यादा भारतीय पर्यटक केरला घूमने पहुंचे
  • IRCTC GLORIOUS GOA EX MUMBAI पैकेज लॉन्च किया है, 4 रात और 5 दिनों वाले इस पैकेज में फ्राइडे को मुंबई से गोवा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
  • ओडिशा पर्यटन ने 1 दिसम्बर से सात स्थानों पर एको रिट्रीट campaign चलाने की घोषणा की है। इस campagin के अंतर्गत पर्यटक 220 लक्ज़री टेंट और ग्लाम्पिंग का experience लेने के लिए बुकिंग कर सकते हैं।
  • आगामी 2 फरवरी से कैथी पसिफ़िक अपनी चेन्नई के लिए सीधी उड़ान सेवा एक बार फिर शुरू करने जा रहा है। चेन्नई से होन्ग कोंग के लिए ये फ्लाइट हफ्ते में 3 बार उड़ान भरेगी

We Interviewed:

  • RADHIKA RASTOGI, Principal Secretary –Tourism & Culture Affairs, Maharashtra
  • K B KACHRU, Chairman, Emeritus & Principal Advisor-South Asia, Radisson Hotel Group