TraveTv.News के इस कड़ी में निम्न्लिखित मुख्य ख़बरे हैं
- आज ट्रेवल टीवी में बात होगी दुनिया के सबसे बडे सेलिब्रेशन की जो होता है उत्तर प्रदेश में ….कुम्भ मेला …..कुम्भ मेले से जुड़ी हर जानकारी आज traveltv पर
- कुंभ मेला प्रयागराज 2025 हिंदुओं द्वारा मनाया जाने वाला दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन में करीबन 50 करोड़ से भी अधिक श्रद्धालु और पर्यटकों के आने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में लोगों की सहूलियत का ध्यान रखते हुए, यूपी राज्य पर्यटन विकास निगम ने टूरिस्ट के 14 पैकेज तैयार किए हैं। इन टूर पैकेज के लिए इनोवा कार , अर्बानिया लक्ज़री ट्रेवल कार, और अन्य गाड़ियों के अनुरूप पैकेज बनाये गए हैं।
- उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा तैयार इन 14 टूर पैकेज में से एक धार्मिक जगहों और पर्यटन केंद्रों में घुमाने की व्यवस्था की गई है। उत्तर प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के विशेषकर कुम्भ मेले के दौरान प्रयागराज से वाराणसी , प्रयागराज विंध्याचल-वाराणस, प्रयागराज विंध्याचल वाराणसी-अयोध्या और चित्रकूट, मैहर, बांधवगढ़ और पन्ना-खजुराहो के लिए भी अलग-अलग पैकेज तैयार किए हैं। इसी तरह महाकुंभ 2025 में योग, प्राणायाम और मेडिटेशन को लेकर खास पैकेज भी तैयार किया है।
- अगर आप भी बुकिंग करना चाहते हैं, तो आपको यूपीएसटीडीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। यहां आप अपने पसंद के पैकेज को चुन सकते हैं।
- खास बात ये है की वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी विशेष पैकेज उनकी सेहत और सहूलियत को ध्यान में रख कर बनाये गए हैं।
- इसके अलावा आप प्रयागराज तक ही अपनी यात्रा को सीमित करना चाहते हैं तो पैदल यात्रा पैकेज बना कर यात्रियों की हर सुविधा का ध्यान रखा गया है।
- लक्ज़री accommodation की एक अच्छी रेंज भी टूरिज्म बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। सबसे लक्ज़री accommodation 2 बेडरूम लॉज का किराया 35००० प्रतिदिन है। वहीँ 24००० प्रतिदिन स्पेंड करके आप महाराजा कॉटेज में भी स्टे कर सकते हैं। स्विस कॉटेज 12000 की रेट पर आपको मिल जायेगा।
- एक महीने के मेले के दौरान कुछ खास दिन होते है जिस दिन विशेष स्नान का महत्व है और मेले की रौनक देखते ही बनती है। महाकुम्भ 2025 में ये डेट्स हैं 13 जनवरी, 14 जनवरी , 29 जनवरी , 4 फ़रवरी , 12 फ़रवरी , और 26 फरवरी।
- महाकुंभ 2025 के दौरान प्रयागराज से देश के लगभग हर हिस्से को विमान सेवा से जोड़ा जाएगा। लगभग 23 शहरों के लिए प्रयागराज से उड़ान को हरी झंडी मिल गई है।