Malaysia हुआ Visa-free (Dec 2, 2023)

805

TraveTv.News के इस कड़ी में निम्न्लिखित मुख्य ख़बरे हैं

  • पर्यटन मंत्रालय ने देश में MICE टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए इंडस्ट्री stake holders के साथ roundtable conference की ज्यादा से ज्यादा भारतीय टूरिस्ट को attract करने के लिए मलेशिया ने भारतियों के लिय अपने देश मैंने वीसा फ्री एंट्री का फैसला लिया है l दिसम्बर महीने की शुरुवात के साथ ही ये नई वीसा पालिसी लागू हो गई है। मलेशिया समेत अब भारतीय 30 देशों में बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं।
  • IRCTC ने south canara temple टूर पैकेज लॉन्च किया है। 5 नाइट्स और 6 डेज के इस पैकेज में विशेष रूप से स्पेशल भारत गौरव टूरिस्ट train से यात्रा के साथ ही दक्षिण भारत के कई प्रमुख मंदिरों के दर्शन शामिल है। इस पैकेज की पहली यात्रा 7 दिसम्बर से शुरू होगी।
  • Hospitality Technology company OYO ने अपने self-operated modal को एक बार फिर से शुरू करने की घोषणा की है। अब managed by oyo केटेगरी एक बार फिर से oyo की वेबसाइट और APP में available होगी।
  • Online Travel Agency Agoda ने भारत के inbound ट्रेंड पर एक study जारी की है। ऑनलाइन searches और बुकिंग पर based इस study के मुताबिक दिसंबर में USA, सिंगापुर, जापान, UK और ऑस्ट्रेलिया से सबसे ज्यादा tourists भारत एक्स्प्लोर करने आ रहे हैं। इन tourists की लिस्ट में दिल्ली और एनसीआर, मुंबई, गोवा, चेन्नई और जयपुर जैसे डेस्टिनेशन टॉप priority में हैं।
  • एयर इंडिया 15 दिसंबर से दिल्ली और Phuket के बीच एक नई नॉन-स्टॉप कनेक्टिविटी शुरू करेगा। Daily ऑपरेट होने वाली ये सेवा 162 सीटों वाली A320 neo पर ऑपरेशन होगी। Air India Express ने मध्य प्रदेश में अपनी सेवाओं का विस्तार करते हुए ग्वालियर से हैदराबाद के लिए सप्ताह में 3 दिन फ्लाइट लांच की है। ये फ्लाइट Tuesday, Thursday और Saturday के लिए scheduled की गई है।
  • फर्न होटल्स एंड रिसॉर्ट्स ने गुजरात में अपनी 24वीं संपत्ति, द फ़र्न रेजीडेंसी सुभाष ब्रिज, अहमदाबाद लॉन्च कर दिया है। साबरमती नदी के किनारे स्थित इस होटल में 69 कमरे हैं बीएलएस इंटरनेशनल ने दिल्ली में वीजा एप्लीकेशन सेंटर खोला

We Interviewed:

  • DIWAKAR AGGARWAL, Chairman, BLS International services V VIDYAVATHI, Secretary, Ministry of Tourism, Government of India