Oman घूमने गए Indian tourists में 114% की Growth (July 29, 2023)

609

TraveTv.News के इस कड़ी में निम्न्लिखित मुख्य ख़बरे हैं

  • पिछले साल की तुलना में 114% ज़्यादा भारतीय पर्यटकों ने ओमान को हॉलिडे डेस्टिनेशन के रूप में चुना
  • नागर विमानन मंत्री ने UDAN 5.2 को मध्य प्रदेश के खजुराहो में लांच किया। UDAN 5.2 के अंतर्गत कुल 22 न्यू रुट्स चिन्हित किये गए हैं।
  • 2024 से अमेरिकन पासपोर्ट होल्डर्स को यूरोप जाने के लिए यूरोप travel इनफार्मेशन एंड औथोरिज़तिओन सिस्टम के पास authorization के लिए अप्लाई करना होगा। इस authorization के लिए 7.79 US डॉलर की फीस देनी होगी
  • अपने देश में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सऊदी अरबिया ने instant e-visa प्रोसेस लांच किया है। ये instant e-visa प्रोसेस US UK और Schengen visa पासपोर्ट होल्डर्स के लिए visa प्रोसेस को बहुत आसन बना देता है
  • Overtourism और pollution की बढती समस्या पर रोक लगाने के लिए Amsterdam ने क्रूज शिप्स को अपने पोर्ट्स पर बेन कर दिया है। Neetherland की बेहद खूबसूरत राजधानी की कुल आबादी 8 लाख है जबकि यहाँ हर महीने लगभग 10 लाख पर्यटक पहुंचते है
    बॉर्डर टूरिज्म के विकास के लिए पर्यटन मत्रालय ने कमर कसी
  • यात्रियों और पर्यटकों की सुविधा के लिए chhatissgarh के रायपुर स्थिति स्वामी विवेकानंद Airport से दुर्ग के लिए Fully Airconditinor बस सेवा की शुरुआत की गई है
  • प्राइड होटल ग्रुप गुजरात के द्वारका में नई प्रॉपर्टी लांच करने जा रहा है। प्राइड एक्सप्रेस द्वारका नाम की इस प्रॉपर्टी के दरवाज़े अक्टूबर में पर्यटकों के लिए खुल जायेंगे

We Interviewed:

  • ASMA AL HAJRY, Deputy Director General of Tourism Promotion, Ministry of Heritage and Tourism, Sultanate of Oman
  • AJAY BHATT, Minister of State, Ministry of Tourism, Government of India