Oyo होटल्स दे रहा है थाईलैंड में 60 % डिस्काउंट डील (Oct 14, 2023)

820

TraveTv.News के इस कड़ी में निम्न्लिखित मुख्य ख़बरे हैं

  • over tourism की समस्या से निपटने के लिए Amsterdam अगले साल से टूरिस्ट टैक्स बढ़ाने के लिए है तैयार l 12.5 % पर पहुँचने के साथ ही Amsterdam में चार्ज किया जाने वाला टूरिस्ट tax पूरे यूरोप में सबसे ज्यादा हो जायेगा
  • अमेरिकन एक्सप्रेस ग्लोबल बिजनेस ट्रैवल के अनुसार, अधिकतर ग्लोबल destinations में होटल rates 2024 में भी लगातार बढने के लिए तैयार है
  • Oyo होटल्स थाईलैंड घूमने जा रहे भारतीय टूरिस्ट के लिए मेगा 60 % डिस्काउंट डील लेकर आया है। ये डिस्काउंट स्कीम का फायदा इंडियन tourists 31 अक्टूबर तक उठा सकते हैं। और इस स्कीम के तहत 31 दिसम्बर तक बुकिंग पर ये स्पेशल डिस्काउंट उपलब्ध है
  • राजस्थान टूरिस्ट मैप पर तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। इस बात का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि राजथान में इस साल सितम्बर महीने तक 10 करोड़ से ज्यादा पर्यटक पहुंचे। राजस्थान की स्टेट रैंकिंग 11 वें से 7 वें position पर पहुँच गई है
  • महाराष्ट्र टूरिज्म औरंगाबाद को एक cultural कैपिटल के रूप में कर रहा है प्रमोट
  • पर्यटकों के लिए आने वाले दो महीनों में मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड दो नए मेगा फेस्टिवल्स का आयोजन करने जा रहा है। 27 अक्टूबर से गांधी सागर फ्लोटिंग फेस्टिवल के दूसरे संस्करण का आयोजन होगा। वहीँ इसके बाद प्रदेश की संस्कृति और वाइल्डलाइफ को दिखाने के लिए 1 दिसंबर से पहली बार कूनो फॉरेस्ट फेस्टिवल का आयोजन किया जा जाएगा।
  • बिहार के गया एअरपोर्ट पर international flight सेवा शुरू हो गई है। बौद्ध धर्म को मानने वाले पर्यटक और श्रद्धालू भूटान, म्यांमार और थाईलैंड से हर साल बड़ी संख्या में गया आते है।
  • आगामी 23 अक्टूबर से एयर इंडिया कोल्कता से बैंकाक के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू करने जा रही है। ये फ्लाइट सप्ताह में 6 दिन monday से saturday तक रोजाना उड़ान भरेगी
  • भारत के सबसे बड़े इन्वेंट्री होटल के रूप में लेमन ट्री होटल्स ने औरिका, मुंबई स्काईसिटी का उद्घाटन किया। छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एअरपोर्ट के पास स्थित इस होटल में 669 कमरे और सुइट्स है।

We Interviewed:

  • RADHIKA RASTOGI, IAS- Principal Secretary (Tourism), Tourism and Culture Affairs Department, Government of Maharashtra