Schengen Visa के लिए Apply करना होगा आसान (June 17, 2023)

659

TraveTv.News के इस कड़ी में निम्न्लिखित मुख्य ख़बरे हैं

  • जल्द ही शेंगेन वीज़ा के लिए आवेदन करना अब की तुलना में बहुत आसान हो जाएगा।वीज़ा प्रोसेस को digitise करने के लिए यूरोपीय परिषद और यूरोपीय संसद एक राजनीतिक समझौते पर पहुँचे हैं, जिसके अंतर्गत वीज़ा स्टिकर के dizitisation और ‘ईयू ऑनलाइन वीज़ा एप्लिकेशन’ प्लेटफ़ॉर्म की स्थापना की जाएगी
  • IRCTC ने अब बाली के लिए टूर पैकेज की घोषणा की है। Awesome Bali Ex Lucknow नाम का ये पैकेज टूर 5 रात और 6 दिनों का होगा जो कि 30 जून से शुरू होगा। ट्रिप पर अकेले जाने पर 1,15,800 रुपए चुकाने होंगेl वहीं दो लोगों को 1,05,900 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।
  • नागर उड्डयन मंत्री ने एक बार फिर जल्द ही 200 से ज्यादा एअरपोर्ट बनाने के संकल्प को दोहराया
  • अमरनाथ तीर्थयात्रा में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए यात्रा के आधार शिविर बालटाल और पहलगाम के नुनवन में टेंट सिटी बसाई जा रही है। दोनों जगह 10 हजार टेंट लगाए जाएंगे। हर टेंट सिटी में एक बार में 20 हजार से ज्यादा श्रद्धालु ठहर सकेंगे। टेंट लेने के लिए पहले कोई बुकिंग नहीं करनी पड़ेगी। मौके पर ही टेंट किराए पर मिलेगा।
  • नई रीजनल कैरिएर jetwings airways को नागर उडयन मंत्रालय ने हरी झंडी दिखा दी है। अपने ऑपरेशन के फर्स्ट फेज में ये एयरलाइन्स 16 उड़ान रुट्स पर अपनी सेवा देगी। October से शुरू होने वाली Jetwings Airways की flight शुरुआती दौर में नार्थईस्ट रीजन में ही ऑपरेट करेंगी
  • लीडिंग OTA, यात्रा ने अपनी travel subscription सर्विस यात्रा प्राइम लांच की है। यात्रा प्राइम के subscribers को मौजूदा ऑफर्स के अलावा कोई एडिशनल चार्ज नहीं लगने के साथ ही डोमेस्टिक फ्लाइट टिकट्स पर स्पेशल fares और VIP कस्टमर सपोर्ट भी मिलेगा। शुरुआती 10,000 subscribers के लिए introductory ऑफर्स का एलान भी यात्रा ने किया है
  • भारत के छोटे शहरों में टूरिज्म की बदती संभावनाओं को देखते हुए SOTC Travel ने तीन रीजनल लैंग्वेज़स में अपनी वेबसाइट लांच की हैl अब SOTC travel की वेबसाइट इंग्लिश के अलावा हिन्दी, गुजराती और तमिल भाषा में भी उपलब्ध होगी।
  • अपनी फ्लाइट फ्रीक्वेंसी को बढाते हुए जजीरा airways अब सप्ताह में बेंगलूर से 4 और हैदराबाद से 6 फ्लाइट्स ऑपरेट करेगी।
  • IHCL ने राजस्थान के कुम्बल्गढ़ में सिलेक्शन होटल खोलने का एलान किया है। 174 कमरों वाला ये सिलेक्शन brand होटल 2024 के शुरुआत में खुलने की उम्मीद है
  • South Korea साल के अंत तक 90 फीसदी टूरिस्ट numbers की रिकवरी कर लेगा

साक्षात्कार:

  • ज्योतिरादित्य एम सिंधिया, नागर उड्डयन मंत्री, भारत सरकार
  • MYONG KIL YUN, क्षेत्रीय निदेशक-भारत और सार्क देश, कोरिया पर्यटन संगठन, भारत कार्यालय