Tourism Sector करेगा 2030 तक 20 लाख करोड़ रुपये से अधिक का योगदान : PM (Sept 2, 2023)

994

TraveTv.News के इस कड़ी में निम्न्लिखित मुख्य ख़बरे हैं

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को टूरिज्म इंडस्ट्री के विकास को लेकर बड़ी उम्मीद
  • प्रधानमंत्री को उम्मीद है की टूरिज्म सेक्टर रोज़गार के बहुत अवसर create आएगा
  • एयर इंडिया international routes और domestic मेट्रो शहरों के बीच चलने वाले narrow body planes पर एडिशनल केबिन क्रू deploy करने की तयारी में हैl ये फैसला passengers को प्रीमियम सर्विस देने के मकसद से लिया गया है
  • अपने देश में tourism को बढ़ावा देने के लिए, भूटान ने tourists पर प्रतिदिन लगने वाली Sustainable Development फी को आधा कर दिया है। Covid ristriction खत्म होने के बाद भूटान प्रत्येक tourists पर डेली 200$ Sustainable Development Fee चार्ज कर रहा था जो अब 100$ हो गया है
  • AirTaxi ने UDAN 4.2 के अंडर अहमदाबाद और मुंद्रा के बीच RCS फ्लाइट लॉन्च की है।
  • IRCTC ने वैष्णो देवी की यात्रा के लिए अपने नए पैकेज की घोषणा की है। इस पैकेज में सिंगल pasenger को 15,320 रूपए देने होंगे, जबकि दो लोगों के लिए 9810 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा और तीन लोगो के लिए ये चार्जस 8,650 रूपये perhead होंगे
  • IndiGo ने बेंगलुरू और शिवमोग्गा के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू की है। इस फ्लाइट के साथ ही कर्नाटक का शिवमोग्गा मेजर डोमेस्टिक और international डेस्टिनेशन के साथ जुड़ गया है
  • नागर विमानन मंत्री ज्योत्रिअदित्य सिंधिया ने ओड़िसा में उत्केला एअरपोर्ट का inaugration किया। भुबनेश्वर से सीधी फ्लाइट के साथ इस एअरपोर्ट की सेवाएं शुरू हो गई है
  • पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मध्य प्रदेश सरकार कुनो नेशनल पार्क में चीता सफारी शुरू करने की तयारी कर रही है। ये सफारी पार्क के सैसैपुरा में चलाये जाने की योजना है, जो लगभग 150 हेक्टेयर एरिया में फैला हुआ है
  • पंजाब राज्य में पर्यटन के विकास के लिए युद्ध स्तर पर कर रहा है काम

We Interviewed:

  • NARENDRA MODI, Prime Minister, India
  • ANMOL GAGAN MAAN, Minister of Tourism & Cultural Affairs, Investment Promotion, Government of Punjab