Travel For Life (Sept 30, 2023)

348

TraveTv.News के इस कड़ी में निम्न्लिखित मुख्य ख़बरे हैं

  • पीएम नरेंद्र मोदी ने नौ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, इन ट्रेनों से राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, ओडिशा, झारखंड और गुजरात में कनेक्टिविटी में सुधार होगा
  • World tourism day के अवसर पर पर्यटन मंत्रालय ने ट्रैवल फॉर लाइफ Campaign शुरू किया
  • Thomascook ने whatsapp पर फोरेक्स सर्विसेस की शुरुआत की है। whatsapp जैसे लोकप्रिय प्लेटफार्म के माध्यम से फोरेक्स सर्विसस देने वाली Thomas cook भारत की पहली कंपनी है।
  • River क्रूज के क्षेत्र में आपार संभावनाओं को देखते हुए सरकार वाराणसी में river क्रूज पर्यटन के विस्तार के लिए विश्व स्तरीय क्रूज टर्मिनल तैयार करने की योजना बना रही है। केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने ये जानकारी दी।
  • आईसीआईसीआई लोम्बार्ड द्वारा किए गए हालिया अध्ययन के अनुसार, 76 प्रतिशत यात्रियों ने अपनी रीसेंट travel के लिए insurance खरीदा। report के मुताबिक 73% travellers को यात्रा बीमा के महत्व के बारे में हाई लेवल की अवेयरनेस है, जो travel safe की ओर बढते रुझान को दिखता है
  • अरूणाचल प्रदेश पुलिस ने नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए ईटानगर में पासपोर्ट के immediate verification की घोषणा की है। ईटानगर पुलिस अब केवल एक दिन में ही police verification सुनिश्चित करेगी
  • extensive ट्रांसफॉर्मेशन और redesigning के बाद डिज़नीलैंड पेरिस 5 जनवरी, 2024 को अपने डिज़नीलैंड होटल को फिर से खोलने के लिए तैयार है।
  • सिक्किम में अपने ब्रांड्स का विस्तार करते हुए IHCL ने गैंगटॉक में ताज होटल लांच किया। ताज गुरास कुटीर रिज़ॉर्ट और स्पा नाम की इस प्रॉपर्टी में 69 keys है
  • सिग्नम होटल्स ने हरियाणा में अपनी नई प्रॉपर्टी सिग्नम सिटीस्केप्स रॉयल ज्वेल के दरवाजे पर्यटकों के लिए खोल दिए हैं
  • IndiGo Airlines ने दिल्ली और अलमाटी के बीच सप्ताह में तीन बार सीधी उड़ान सेवा शुरू की है। दिल्ली से ये फ्लाइट Tuesday Thursday और Saturday को उड़ान भरेगी वहीँ Almaty से Wednesday, Friday और Sunday को डिपार्ट करेगी

We Interviewed:

  • NARENDRA MODI, Prime Minister, India
  • AJAY BHATT, Minister of State, Ministry of Tourism, Government of India