TravelTV.News – Hindi Special (Dec 3, 2022)

523

TraveTv.News के इस कड़ी में निम्न्लिखित मुख्य ख़बरे हैं

  • सऊदी अरब में हुए डब्ल्यूटीटीसी के सम्मलेन के दौरान दुनिया भर में वैश्विक यात्रा और पर्यटन जलवायु फुटप्रिंट डेटा का अनावरण किया गया
  • सरकार सभी पूर्वोत्तर राज्यों की राजधानियों को रेल नेटवर्क से जोड़ने का काम जल्द पूरा करेगी
  • ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अरुणाचल प्रदेश के नए हवाई अड्डे से पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाई
  • G-20 पर्यटन ट्रैक के तहत पहली बैठक गुजरात के कच्छ के रण में होगी
  • वी एफ एस के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार भारत से थाईलैंड के लिए eVisa एप्लीकेशन 2022 में 7 गुणा तक बढ़ गया है l
  • जम्मू और कश्मीर के बांदीपोरा में पहले जनजातीय शीतकालीन महोत्सव का आयोजन हुआ
  • बर्ड ग्रुप आगामी नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर Roseate होटल खोलेगा
  • स्टर्लिंग हॉलीडेज पेंच राष्ट्रीय उद्यान में नया वाइल्डलाइफ रिसॉर्ट खोलने जा रहा है
  • अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी को मजबूत करने की अपनी कोशिशों के तहत, इंडिगो ने तुर्की एयरलाइंस के साथ अपनी कोडशेयर साझेदारी के जरिए तुर्की के माध्यम से ऑस्ट्रिया और फ्रांस के लिए कनेक्टिंग उड़ानें शुरू करने की घोषणा की
  • justa होटल एंड रिसॉर्ट्स ने हिमाचल प्रदेश के मनाली में अपनी पहली प्रॉपर्टी पर्यटकों के लिए खोली
  • उत्तर प्रदेश सरकार बुन्देलखंड में मौजूद किले और महलों को विकसित करने की योजना पर कर रही है काम

साक्षात्कार:

  • जी किशन रेड्डी, पर्यटन मंत्री, भारत सरकार
  • मुकेश कुमार मेश्राम, प्रमुख सचिव एवं महानिदेशक पर्यटन, पर्यटन विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार