TravelTV.News – Hindi Special (Feb 11, 2023)

464

TraveTv.News के इस कड़ी में निम्न्लिखित मुख्य ख़बरे हैं

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय रेलवे में क्रन्तिकारी बदलाव की प्रतिबद्धता एक बार फिर दोहराई
  • G-20 प्रेसीडेंसी के दौरान भारत को पर्यटन के दृष्टिकोण से प्रमोट करने के ले पर्यटन मंत्रालय ने दिल्ली मेट्रो पर incredible इंडिया campagin लांच किया
  • क्रेडिट रेटिंग एजेंसी आईसीआरए के मुताबिक जनवरी 2023 में पिछले साल की तुलना में 42 प्रतिशत ज्यादा एयरलाइन्स कैपेसिटी ने वापिस संचालन शुरू किया है जो COVID के पहले से मात्र 6 फीसदी कम है
  • पर्यटन को बढावा देने के लिए , सात साल के अंतराल के बाद महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एलोरा-अजंता अन्तरराष्ट्रीय महोत्सव एक बार फिर से आगामी 25 फरवरी को शुरू होगा
  • गुजरात के मुख्यमंत्री ने G-20 टूरिज्म वोर्किंग ग्रुप की पहली बैठक के दौरान प्रदेश में ग्रीन टूरिज्म के विकास पर चर्चा की
  • महाराष्ट्र में train नेटवर्क को मज़बूत करते हुए, Indian Railways ने मुंबई से सोलापुर और मुंबई से साईं नगर शिर्डी के बीच वन्दे भारत train का संचालन शुरू किया
  • सिंगापुर टूरिज्म ने COVID संबंधित नियमो में बदलाव करते हुए travel insurance नियमों में ढिलाई देने के साथ साथ सार्वजानिक स्थानों में मास्क के इस्तेमाल की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है
  • मिडिल ईस्ट देशों के अपने नेटवर्क को मजबूत करते हुए, इंडिगो ने आगामी 26 मार्च से आबू धाबी-हैदराबाद, चेन्नई-मस्कट, और आबूधाबी – चेंनेई के बीच नई उड़ानों के संचालन की घोषणा की है
  • 17 फरवरी तक केम्पेगोडा इंटरनेशनल एअरपोर्ट कमर्शियल फ्लाइट के संचालन के लिए आंशिक रूप से बंद रहेगा , जिसके चलते आकासा एयरलाइन्स ने अपनी कुछ उड़ाने रोक दी है जबकि कुछ के समय में में बदलाव किया है
  • COVID संबंधित कड़े नियमों के बावजूद, थाईलैंड ने भारतीय पर्यटकों की संख्या में कोई उल्लेखनीय गिरावट नहीं दर्ज़ की

साक्षात्कार:

  • नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री, भारत
  • भूपेंद्र पटेल, मुख्यमंत्री, गुजरात
  • वचिराचाई सिरिसुम्पन, निदेशक, थाईलैंड पर्यटन प्राधिकरण, नई दिल्ली-उत्तरी और पूर्वी भारत