TravelTV.News – Hindi Special (Feb 25, 2023)

437

TraveTv.News के इस कड़ी में निम्न्लिखित मुख्य ख़बरे हैं

  • रेलवे अप्रैल में अंबेडकर सर्किट ट्रेन शुरू करेगा
  • पर्यटन मंत्री ने सिविल एविएशन मंत्रालय के साथ भी मिलकर काम करने की जानकारी साझा की
  • सऊदी अरब की राष्ट्रीय एयरलाइन्स, सऊदिया ने एक नए डिजिटल इंटीग्रेशन प्रणाली शुरुआत की है जो ट्रांजिट वीजा को फ्लाइट टिकट से ही जोड़ती है l इस नई प्रणाली के तहत यात्री 96 घंटे यानी कि 4 दिन बिना किसी परेशानी के सऊदी में रह सकता है।
  • चार धाम यात्रा करने वालों के लिए अब रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य हो गया है। उत्तराखंड सरकार के हाल ही में जारी निर्देश के अनुसार प्रदेश के बाहर से आने वाले यात्रियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। उत्तराखंड के मूल निवासियों को पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है।
  • लेमन ट्री होटल जल्द ही हिमांचल प्रदेश के मनाली में अपनी नई प्रॉपर्टी लांच करने जा रहा है । 34 कमरों वाली ये प्रोपटी इस साल जून तक यत्रियों के लिए खुल जाएगी
  • महाकुम्भ मेला 2025 के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने इस साल के बजट में 2,500 करोड़ रुपए आवंटित करने का प्रावधान रखा है।
  • उड़ीसा के लिए पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण, तीन दिवसीय भितरकनिका महोत्सव पहली बार नालितापटिया विलेज में आयोजित किया जा रहा है। ये महोत्सव फारेस्ट और टूरिज्म डिपार्टमेंट मिल कर आयोजित करते है। महोत्सव 10 मार्च से शुरू होगा
  • दो साल के अंतराल के बाद बिहार पर्यटन विक्रमशिला महोत्सव करने जा रही है । ये महोत्सव 17 मार्च को शुरू होगा
  • आगामी 2 मार्च से इंडिगो मुंबई से सिलचर और दिल्ली से ईटानगर के लिए नई उड़ानों की शुरुआत करेगा
  • भारत से साउथ अफ्रीका घूमने जाने वाले 64 फीसदी यात्री मुंबई से

साक्षात्कार:

  • जी. किशन रेड्डी, पर्यटन मंत्री, भारत सरकार
  • नेलिस्वा नकानी, हब हेड- भारत, मध्य पूर्व और दक्षिण पूर्व एशिया, दक्षिण अफ़्रीकी पर