TravelTV.News – Hindi Special (Jan 21, 2023)

592

TraveTv.News के इस कड़ी में निम्न्लिखित मुख्य ख़बरे हैं

  • भारत सरकार क्रूज टूरिज्म को दे रही है बढ़ावा
  • पूर्वोतर राज्यों में पर्यटन के विकास के लिए भारत सरकार ने अतिरिक्त धनराशि मंजूर कर डी है
  • DGCA के ताज़ा रिकॉर्ड के मुताबिक, 1.27 करोड़ यात्रियौं ने दिसम्बर 2022 में डोमेस्टिक एयरलाइन्स से यात्रा की l डोमेस्टिक एयरलाइन्स ने साथ ही 80-90 फीसदी लोड फैक्टर भी दर्ज़ किये
  • केरल ने प्रदेश में आने वाले पर्यटकों की संख्या में बड़ी वृद्धि दर्ज़ की
  • rategain की हालिया रिपोर्ट के अनुसार भारत एशिया पसिफ़िक में टॉप 3 इनबाउंड डेस्टिनेशन के रूप में पसंद किआ जाता है l रिपोर्ट के अनुसार भारत में 15 जनवरी से 15 फरवरी के बीच बुकिंग दर में 21 % की इयर-ओन-इयर ग्रोथ दर्ज़ की गई है
  • सिंगापुर एयरलाइन्स ने कोलकत्ता सेक्टर में मीडियम हॉल वाइड-बॉडी एयरक्राफ्ट फिर से शुरू किया
  • IHCL ने लक्षद्वीप में सुहेली और कद्मात आइलैंड पर दो नए रिसॉर्ट्स sign किये
  • DGCA के मुताबिक, हाल ही में लांच अकासा एयर ने शुरूआती दौर में ही सफलता हासिल करते हुए दिसम्बर 2022 में 83.8 फीसदी लोड फैक्टर दर्ज़ किया
  • सिरिम ने Sultane ऑफ़ ओमान की नेशनल एयरलाइन्स,ओमान एयर को मिडिल ईस्ट एंड अफ्रीका में सबसे पुन्क्तुअल एयरलाइन्स घोषित किआ है
  • योगा फेस्टिवल में विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए उत्तराखंड टूरिज्म ने शुरू की नई स्कीम

साक्षात्कार:

  • नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री, भारत
  • श्रीकुमार. एस, पर्यटक सूचना अधिकारी, केरल सरकार
  • कमल किशोर जोशी, जनसंपर्क अधिकारी, उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद