TravelTV.News – Hindi Special (Jan 28, 2023)

508

TraveTv.News के इस कड़ी में निम्न्लिखित मुख्य ख़बरे हैं

  • दो साल के अंतराल के बाद, पर्यटन मंत्रालय दिल्ली में भारत पर्व का आयोजन कर रहा है, ये आयोजन 31 जनवरी तक चलेगा
  • भारत में मेडिकल वैल्यू ट्रेवल को बढ़ावा देने के मकसद से, आयुष मंत्रायल और ITDC ने एक MOU sign किया l इस समझौते के अंतर्गत ITDC अपने होटल्स में आयुर्वेद और योगा सेंटर्स खोलेगा
  • oyo के बुकिंग ट्रेंड्स के अनुसार इस साल रिपब्लिक डे के मौके पर गोवा, मनाली, पूरी, पांडिचेरी और शिमला में रिकॉर्डिंग बुकिंग दर्ज़ की गई l विशेषकर गोवा में पिछले साल की तुलना में 27 फीसदी ज्यादा बुकिग हुई
  • आगामी 1 से 3 फरवरी के बीच, बुन्देलखंड के मोहबा में स्थित विजयनगर बर्ड सैंक्चुअरी में UP नेचर एंड बर्ड फेस्टिवल 2023 का आयोजन किया जायेगा l इस आयोजन के जरिये उत्तर प्रदेश सरकार एक नए टूरिज्म डेस्टिनेशन को प्रमोट कर रही है
  • मध्य प्रदेश टूरिज्म ने स्पेन के मेड्रिड में प्रमुख travel शो , FITUR में बडे पैमाने में भाग लिया
  • कंस्ट्रक्शन वर्क के चलते उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एअरपोर्ट से आगामी 23 फ़रवरी से रात के समय सभी उड़ाने तीन महीनो के लिए बंद कर दी जाएँगी
  • लेमन ट्री इस साल दिसम्बर में राजस्थान के कुम्भलगढ़ में अपनी नई प्रॉपर्टी लांच करेगा
  • IHG हरियाणा के गुरुग्राम में 204 कमरों वाली वोको ब्रांड प्रोपटी जल्द ही लांच करेगा
  • थाई स्माइल एयरवेज ने जयपुर और बैंकाक के बीच अपनी सीधी उड़ान सेवा एक बार फिर से बहाल की lये सेवा यात्रियों को सप्ताह में चार दिन उपलब्ध होगी
  • मणिपुर पीपीपी मॉडल पर कर रही है नए डेस्टिनेशन का विकास

साक्षात्कार:

  • जी. किशन रेड्डी, पर्यटन मंत्री, भारत सरका
  • युवराज पडोले, उप निदेशक- आयोजन एवं विपणन, मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड
  • डब्ल्यू इबोहल सिंह, निदेशक-पर्यटन, मणिपुर सरकार