TravelTV.News – Hindi Special (July 16, 2022)

613

TraveTv.News के इस कड़ी में निम्न्लिखित मुख्य ख़बरे हैं

  • झारखण्ड के देवघर में नए एअरपोर्ट के उद्घाटन के साथ ही केंद्र सरकार ने प्रदेश में तीन नए एअरपोर्ट बनाने की घोषणा की
  • भारत गौरव tourist train की तर्ज पर सरकार 12 अन्य पर्यटन रेल चलाने की योजना बना रही है
  • हुबली और गोवा रूट के बीच कल से चलेगी विस्टाडोम कोच वाली रेल, दूधसागर वॉटरफॉल के नज़रे को देख सकेंगे यात्री
  • icra रेटिंग एजेंसी के अनुमान के मुताबिक वित्तीय वर्ष २०२२-2023 में भारत के अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्रियों की संख्या पूर्व-कोविड स्तरों के 97 प्रतिशत तक पहुंचने की संभावना है
  • आगामी 5 अगस्त से विस्तारा मुंबई और बैंकाक के बीच 5 साप्ताहिक सीधी उड़ानें शुरू करेगी
  • TAFI का अगला कन्वेंशन मलेशिया के कुचिंग मे 20 से 23 सितंबर के बीच आयोजित किया जायेगा
  • थॉमस कुक के अनुसार भारत का अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा segment पूर्व-कोविड के 35% स्तर को पार कर चुकाहै
  • राजस्थान पर्यटन जल्द ही B2B शो का आयोजन करेगा
  • सरोवर होटल्स एंड रिसॉर्ट्स ने कीमत अनुमानों पर चर्चा की

साक्षात्कार:

  • नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री, भारत
  • ज्योतिरादित्य सिंधिया, यूनियन मिनिस्टर- मिनिस्ट्री ऑफ़ सिविल एविएशन, भारत सरकार
  • जी. किशन रेड्डी, केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री, पर्यटन मंत्रालय
  • अजय प्रकाश, अध्यक्ष, ट्रैवल एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (TAFI)
  • पवन कुमार जैन, संयुक्त निदेशक, पर्यटन विभाग, राजस्थान सरकार
  • अजय बकाया, प्रबंध निदेशक, सरोवर होटल्स एंड रिसॉर्ट्स