TraveTv.News के इस कड़ी में निम्न्लिखित मुख्य ख़बरे हैं
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश के पहले ग्रीनफ़ील्ड एअरपोर्ट का उद्घाटन किया
- UNWTO के ताज़ा आंकड़ो के मुताबिक 2022 में 700 मिलियन पर्यटकों ने इंटरनेशनल यात्रा की है, नए आंकड़ों के मुताबिक साल के अंत तक ये संख्या 2019 के आंकड़ो के 65% तक पहुँच जाएगीl
- कोलकाता के कई पर्यटन स्थलों पर जल्द ही एक ही टिकट से प्रवेश करना संभव होगा l प्रदेश सरकार INTEGRATED पास की सुविधा LAUNCH करने की तैयारी में है, जो कुछ स्थानों पर ओवर-द-काउंटर मिलने के साथ साथ, एक ऐप के माध्यम से ऑनलाइन भी उपलब्ध होंगे l
- उत्तराखंड के बद्रीनाथ और केदारनाथ में इस साल रिकॉर्ड संख्या में पर्यटक पहुंचे l केदारनाथ में जहाँ 16.5 लाख लोगों ने बाबा केदार के दर्शन किये वहीं बद्रीनाथ धाम में 17 लाख से ज्यादा श्रद्धालू पहुंचे l
- राजस्थान वन विभाग रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान में जंगल सफारी बुक करने वाले पर्यटकों के लिए रिफंड नीति को संशोधित करने की योजना बना रहा हैl नई योजना के अनुसार जो पर्यटक अपनी सफारी से सात दिन पहले किसी भी कारण से बुकिंग रद्द करते हैं उन्हें अब रिफंड दिया जायेगाl
- बढती मांग और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, भारतीय रेलवे ने पटना से पुरी के बीच चलने वाली weekly स्पेशल train की अवधि को आगे बढ़ाते हुए 30 दिसम्बर तक कर दिया है
- एयर इंडिया दिसंबर से चुनिंदा लंबी दूरी की उड़ानों में प्रीमियम इकोनॉमी क्लास शुरू करेगी
- अकासा एयर ने आंध्र प्रदेश में प्रवेश करते हुए विशाखापत्तनम को अपने नेटवर्क पर दसवें गंतव्य के रूप में चुना l
- इंडिगो 1 दिसम्बर से अहमदाबाद और अमृतसर के बीच सीधी उड़ान की शुरुआत करेगाl
- सूबा ग्रुप ऑफ होटल्स ने उदयपुर में नई प्रॉपर्टी की धोषणा के साथ भारत में अपना 100वां होटल लॉन्च किया
- इंदौर पर्यटन को बढ़ावा देने की कोशिशो में जुटा हुआ है
साक्षात्कार:
- नरेंद्र मोदी, प्रधान मंत्री, भारत
- शंकर लालवानी, सांसद (लोकसभा), इंदौर