TravelTV.News – Hindi Special (Sept 10, 2022)

596

TraveTv.News के इस कड़ी में निम्न्लिखित मुख्य ख़बरे हैं

  • पर्यटन मंत्रालय की जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान पर्यटन को बड़े पैमाने पर बढ़ावा देने की योजना
  • 2022 के शुरुआती 7 महीनों में श्रीलंका पहुँचने वाले पर्यटकों में भारतीयों की संख्या सबसे ज्यादा हैl
  • पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से यू.ए.ई. अक्टूबर माह से नए प्रकार के वीजा की पेशकश कर रहा है, जिसमें पर्यटकों के लिए लंबे समय तक रहने का विकल्प भी शामिल हैl
  • यात्रा नियमों में ढील देते हुए फिजी ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के आगमन पर कोविड -19 परीक्षण की आवश्यकता को हटा दिया है l
  • फीफा विश्व कप की मेजबानी के लिए कमर कसते हुए कतर ने सभी विदेशी आगंतुकों के लिए अनिवार्य क्वारंटाइन की आवश्यकता को समाप्त कर दिया हैl
  • पर्यटको की सुविधा के लिए गोवा सरकार ने स्थानीय परिवहन व्यवस्था दुरुस्त की
  • साइलेंस एयरपोर्ट की श्रेणी में आते हुए लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अब यात्रियों को उनकी उड़ान की सुरक्षा जांच और बोर्डिंग से लेकर अन्य सभी तरह के एनाउंसमेंट नहीं सुनाई देंगेl
  • विस्तारा एयरलाइन्स ने 30 सितंबर से मुंबई और जयपुर के बीच दैनिक सीधी उड़ान शुरू करने की घोषणा की हैl
  • दिसम्बर से इटली की ITA एयरवेज रोम और नई दिल्ली के बीच नॉन-स्टॉप उड़ान सेवा की शुरुआत करते हुए भारतीय बाज़ार में प्रवेश करेगीl
  • असम सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन के तहत IHCL मानस नेशनल पार्क में अपने जिंजर ब्रांड होटल का निर्माण करेगा

साक्षात्कार:

  • जी कमला वर्धन राव, महानिदेशक (पर्यटन), पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार
  • निखिल देसाई, प्रबंध निदेशक, गोवा पर्यटन विकास निगम