TraveTv.News के इस कड़ी में निम्न्लिखित मुख्य ख़बरे हैं
- सरकार देश में जल्द ही लागू करेगी नई पर्यटन नीति
- पर्यटन से जुडे सभी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए केंद्र सहित देश के सभी राज्यों के पर्यटन मंत्री दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे l ये बैठक 18 और 19 सितम्बर को हिमांचल प्रदेश के धर्मशाला में आयोजित होगी
- नागर उड्डयन मंत्रालय ने UDAN 5.0 के अगले चरण के लिए 54 नए गंतव्यों की पहचान की है
- ICRA ने ताज़ा आंकड़ो के अनुसार भारत में अगस्त महीने में घरेलू हवाई यातायात में 5% की बढ़ोतरी हुए है, हालांकि ये आंकड़े अभी भी कोविड से पहले के स्तर से 14 फीसदी कम है
- आगामी नवरात्री त्यौहार को ध्यान में रखते हुए IRCTC ने 30 सितंबर से दिल्ली से कटरा के बीच भारत गौरव ट्रेन चलाने की धोषणा की है फुटबॉल विश्व कप के मद्देनजर, एयर इंडिया ने मुंबई, हैदराबाद और चेन्नई से कतर की राजधानी दोहा के लिए सीधी उड़ानों की घोषणा की हैl
- Qantas ने बेंगलुरु और सिडनी के बीच सीधी उड़ान की शुरुआत करते हुए, पहली बार दक्षिणी भारत को ऑस्ट्रेलिया से जोड़ा
- G20 शिखर सम्मलेन के दौरान भारत को एक वैश्विक गंतव्य बनाने के लिए पर्यटन मंत्रालय ने शुरू की तैयारी
- ग्राहकों को 3 लाख घरेलू और अंतरराष्ट्रीय होटल के कमरे बुक करने की सुविधा देते हुए फ्लिपकार्ट ने अपने प्लेटफॉर्म पर शुरू किया होटल-बुकिंग फीचर
- सम्पूर्ण भारत में मिड सेगमेंट प्रॉपर्टी स्थापित करने की अपनी योजना पर काम करते हुए Clarks Inn ने जयपुर में नए होटल की शुरुआत की है
साक्षात्कार:
- जी. किशन रेड्डी, पर्यटन मंत्री, भारत सरकार
- अरविंद सिंह, सचिव, पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार