TraveTv.News के इस कड़ी में निम्न्लिखित मुख्य ख़बरे हैं
- ट्रेवलटीवी के इस स्पेशल एपिसोड में आज हम आपको दिखाने जा रहे है उत्तर भारत के कुछ unexplored डेस्टिनेशन बात नार्थ इंडिया घूमने की हो तो सबसे पहले ध्यान पहाड़ों का ही आता है
- शुरुआत करते हैं कश्मीर में स्थित गुरेज़ वैली से: श्रीनगर से 123 किलोमीटर दूर स्थित snow mountain से घिरी ये वैली अपनी खूबसूरती के साथ साथ यूनिक वाइल्डलाइफ experienceके लिए भी जानी जाती है
- अब रुख करते है उत्तराखंड का….उत्तराखंड में चोपटा और कनाताल दो ऐसी जगह है जिसे इंडियन टूरिस्ट ने बहुत ज्यादा एक्स्प्लोर नहीं किया है। चोपटा गड़वाल रीजन में स्थित एक मखमली घास के मैदानों वाली घाटी है जो चारों ओर से बर्फ के पहाड़ों से घिरी हुई है। उत्तराखंड का मिनी स्विट्ज़रलैंड कहे जाने वाली ये जगह मिनी आल इयर डेस्टिनेशन है। फेमस डेस्टिनेशनल मसूरी के नज़दीक कनाताल सेब के बगीचों से घिरा हुआ है। इस जगह पर कई होम-स्टे हैं जो ओरनिक फ़ूड और पहाड़ी विलेज कल्चर का अद्भुत अनुभव देता है
- अब बात हिमाचल प्रदेश के सोजा की,,,,जालोरी दर्रे के करीब, कुल्लू और शिमला के बीच में, शोजा हिमाचल का एक बिल्कुल शानदार और आकर्षक हिल स्टेशन है। bird watching, overnight camping, nature trails, and trekking के लिए ये एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है
- पहाड़ों से निकलकर रुख करते हैं वाइब्रेंट पंजाब की ओर। पंजाब में स्थित किला रायपुर एक ऐसा lessknown डेस्टिनेशन है जो स्पोर्ट्स लवर्स के लिए काफी experiential हो सकता है। ये जगह न केवल अपने आकर्षक खेलों के लिए, बल्कि अपनी जीवंत संस्कृति और लोगों के लिए भी जाना जाता है। आकर्षक डांस performances और ट्रेडिशनल नाटकों सहित यहाँ का फेस्तिविटी से भरपुर माहौल आपको एक unforgettable experience पर ले जाएंगे।